19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठी लेकर निकली महिलाओं ने दर्जनों शराब भट्ठियां तोड़ दी

बाद में महिलाओं को भट्ठी संचालकों ने धमकाया थाने पहुंच महिलाओं‍ ने शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की मांग की तांतनगर : मंझारी थानांतर्गत थई गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को लाठी-डंडे के साथ रैली निकाल एक दर्जन से अधिक अवैध शराब की भट्ठियां तोड़ दी. महिलाओं ने गांव में शराब बिक्री व चुलाई का विरोध […]

बाद में महिलाओं को भट्ठी संचालकों ने धमकाया

थाने पहुंच महिलाओं‍ ने शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की मांग की
तांतनगर : मंझारी थानांतर्गत थई गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को लाठी-डंडे के साथ रैली निकाल एक दर्जन से अधिक अवैध शराब की भट्ठियां तोड़ दी. महिलाओं ने गांव में शराब बिक्री व चुलाई का विरोध किया. शुक्रवार की सुबह गांव की महिलाएं एकजुट होकर घरों से निकलीं. महिला ब्रिगेड को देख अवैध शराब संचालक भट्ठी छोड़कर फरार हो गये. महिलाओं ने कहा कि गांव में अवैध देसी शराब बिक्री व चुलाई से महिलाएं असुरक्षित हैं. महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शराबी नशे में महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं. उक्त रास्ते से होकर महिलाओं का चलना मुश्किल हो जाता है.
गांव में शराब की बिक्री व चुलाई से युवक नशे में डूब रहे हैं. उनका भविष्य खराब हो रहा है. गांव में हमेशा असुरक्षा का माहौल रहता है. महिलाओं ने शराब भट्ठियों में तोड़फोड़ की जानकारी फोन से डीएसपी (मुख्यालय) प्रकाश सोय को दी है.
शराब भट्ठी संचालकों ने महिलाओं को धमकाया, थाने पहुंचीं महिलाएं
शराब भट्ठियों में तोड़फोड़ के बाद अवैध शराब विक्रेताओं ने महिलाओं को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इसके बाद महिलाएं ग्रामीण मुंडा नेहरूस नारायण नायक, मुखिया रीता देवी व उप प्रमुख नरोत्तम गौड़ के साथ थाना पहुंची. थई गांव में अवैध देसी शराब चुलाई करनेवालों व बिक्रेताओं पर कार्रवाई की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें