अज्ञात अपराधियों ने रात में किया हमला, सुबह मिला शव
Advertisement
महिला की धारदार हथियार से हत्या
अज्ञात अपराधियों ने रात में किया हमला, सुबह मिला शव प्रभारी ग्रामीण मुंडा की चचेरी बहन थी मृतका हंड़िया बेचकर अकेले जीवन-यापन करती थी हत्या के पीछे डायन होने के संदेह की चर्चा जगन्नाथपुर : डायन के जेटेया थाना क्षेत्र के हाटसाई टोला में मंगलवार रात एक महिला की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से […]
प्रभारी ग्रामीण मुंडा की चचेरी बहन थी मृतका
हंड़िया बेचकर अकेले जीवन-यापन करती थी
हत्या के पीछे डायन होने के संदेह की चर्चा
जगन्नाथपुर : डायन के जेटेया थाना क्षेत्र के हाटसाई टोला में मंगलवार रात एक महिला की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. बुधवार सुबह उसका शव घर पर पड़ा मिला. वह गांव के प्रभारी मुंडा की चचेरी बहन थी. हत्या के पीछे डायन होने के संदेह की बात सामने आ रही है.
अविवाहिता नंदी तिरिया (46) गले, गाल व बायें कान पर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला किया.
घटना की जानकारी पुलिस को गुरुवार को मिली. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव के प्रभारी मुंडा सह मृतका के चचेरे भाई चंद्रमोहन तिरिया की शिकायत पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. नंदी तिरिया जेटेया पंचायत के हाटसाई टोला में रह कर अपने ही घर में हंड़िया बेच कर अकेले जीवन ज्ञापन करती थी. बुधवार को बगल में रहने वाली एक लड़की हंड़िया लाने के लिए उसके घर गई तो नंदी को खून से लथपथ पड़ा देखा. उस दिन उसने किसी को तो यह जानकारी नहीं दी. लेकिन बाद में उसने इस बारे में लोगों को बताया. इसके बाद यह जानकारी चंद्रमोहन तिरिया तक पहुंची. मुंडी की सूचना पर गुरुवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जल्द ही हत्यारा को गिरफ्तार किया जायेगा.
गांव के प्रभारी मुंडा चंद्रमोहन तिरिया ने कहा कि उसकी बहन के साथ किसी व्यक्ति के साथ पुरानी दुश्मनी नही थी, इसलिए हत्या कारण उन्हें नहीं पता. गांव के रघुनाथ तिरिया ने कहा कि नंदी घर पर अकेली हड़िया बेचकर जीवन यापन करती थी. उसका एक अपना भाई था जिसकी मौत हो चुकी है और भाभी है जो झींकपानी के कुदाहातु में रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement