7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिफॉर्म में नहीं थे पांच स्कूलों के शिक्षक, बीइइओ ने लौटाया

चक्रधरपुर . उमवि अंचल कॉलोनी सभागार में मासिक गुरुगोष्ठी चक्रधरपुर : सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी सभागार में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर की अध्यक्षता हुई. गोष्ठी में यूनिफार्म में नहीं आये पांच विद्यालयों के शिक्षकों को गोष्ठी से बाहर करते हुए उन्हें वापस स्कूल भेज दिया गया. […]

चक्रधरपुर . उमवि अंचल कॉलोनी सभागार में मासिक गुरुगोष्ठी

चक्रधरपुर : सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी सभागार में मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर की अध्यक्षता हुई. गोष्ठी में यूनिफार्म में नहीं आये पांच विद्यालयों के शिक्षकों को गोष्ठी से बाहर करते हुए उन्हें वापस स्कूल भेज दिया गया. बीइइओ ने कहा कि सभी गोष्ठी में यूनिफार्म में आयें तथा अनुशासन का पालन करें. सोमवार को 10 बजे से सभी मध्य और उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के शिक्षक तथा दोपहर एक बजे से उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, नव प्राथमिक विद्यालय एवं बाल श्रमिक विद्यालयों के शिक्षकों की गोष्ठी हुई.
गोष्ठी में वर्ष 2016-17 की राशि अविलंब समायोजन कराने को कहा गया. बीइइओ ने सभी स्कूलों को 2017-18 के लिए पोशाक व बेंच डेस्क की आवश्यकता के लिए प्रतिवेदन जमा करने को कहा. साथ ही साइकिल, छात्रवृत्ति प्रतिवेदन जमा करने को कहा. कहा गया कि बच्चों का बैंक खाता खोलें, आधार पंजीकरण करायें और दोनों का सीडिंग भी करायें. स्कूल में मिले विज्ञान किट्स, गणित किट्स का इस्तेमाल करें. एमडीएम के संचालन में कोताही नहीं बरतने को कहा गया. बालिकाओं के लिए विद्या लक्ष्मी योजना की जानकारी दी गयी. मौके पर बीपीओ अजय कुमार समेत सभी सीआरपी और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
आठ दिनों तक बुनियादी प्रशिक्षण लेंगे 42 शिक्षक : चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के 42 शिक्षक-शिक्षिकाएं 5 जुलाई से बुनियाद प्रशिक्षण लेंगे. यह प्रशिक्षण बीआरसी चक्रधरपुर में दिया जायेगा, जिसका समापन 12 जुलाई को होगा. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन कर दिया है. जिसमें किरण मुखी, ब्रह्मदत्त प्रधान, विनिता कुमारी, कुलदीप महतो, संजीव कुमार प्रधान, वरुण कुमार कटियार, सोनिया पूर्ति, बसंत कुमार प्रधान, जितेंद्र पाड़िया, नूतन बारला, प्रभा खलखो, गोरा नायक, सुचिता आइंद, कुमुदिनी देवी, प्रिस्का स्टेला टोप्पो, विनीता होरो,
अमिता टोप्पो, सत्यनारायण महतो, रजत लकड़ा, सोनिया किस्कु, इलिसबा पूर्ति, विमला खलखो, मंजू तिर्की, पुष्पा पूर्ति, पुष्पा लुगुन, रेखा एक्का, सोमवारी बोदरा, स्मृति जैतुन सोय, अवधेश कुमार आचार्य, कंचन एक्का, शिखा, एसरांती सोय, शोभा मुर्मू, दीपिका, शिव शंकर प्रधान, उर्मिला महतो, जयश्री जारिका, मनोरमा प्रधान, कमला मारला, रतनलाल महतो व ग्रेस एसरन होरो शामिल हैं.
पांच को अनशन करेंगे शिक्षक : मनोहरपुर. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ मनोहरपुर इकाई की बैठक संत नरसिंह बालिका मध्य विद्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता रासबिहारी महतो ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहकर जिला संघ द्वारा आहूत प्रोन्नति को लेकर आमरण अनशन में शामिल होने के लिए सभी शिक्षक चाईबासा जायेंगे. मौके पर आनंद गुप्ता, राजबिहारी महतो, अनील महतो, शरद चंद्र महतो, बालकृष्ण, मनोज महतो, कल्पना कुमारी, सुजाता, योगेंद्र मुंडरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें