10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट नहीं, आग लगायी गयी : पीड़ित दुकानदार

चक्रधरपुर : गुदड़ी बाजार अग्निकांड के पीड़ित व प्रभावित दुकानदारों का साफ कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी है. यह आग लगायी गयी है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मेरी कुल पूंजी आग की भेंट चढ़ गयी. चार दिल पहले ही ईद को लेकर लाखों रुपये के कपड़े […]

चक्रधरपुर : गुदड़ी बाजार अग्निकांड के पीड़ित व प्रभावित दुकानदारों का साफ कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी है. यह आग लगायी गयी है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

मेरी कुल पूंजी आग की भेंट चढ़ गयी. चार दिल पहले ही ईद को लेकर लाखों रुपये के कपड़े दुकान में स्टॉक किया था.
कपड़ा, फर्नीचर और दुकान समेत करीब 45 लाख रुपये की संपत्ति खाक हो गयी. अब मैं दोबारा खड़ा होने लायक नहीं बचा हूं. यह आग लगायी गयी है. जिस दुकान से शॉर्ट सर्किट की बात कही जा रही है, वहां और बगल की दुकान में बिजली कनेक्शन नहीं है. अगर खंभे से तार टूट कर दुकान पर गिरने की बात कही जा रही है, तो यह भी गलत है. ऐसा होने पर आग दुकान के ऊपर लगती, नीचे से आग कैसे पकड़ी. दोनों कारोबारी ढिबरी या लालटेन जला कर दुकानदारी करते हैं. अगर शॉर्ट सर्किट है,
तो मेरी दुकान के ऊपर केरोसिन और पेट्रोल भरा हुआ चार बोतल कैसे मिले. प्रशासन को निष्पक्ष होकर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
हाजी कैसर, दुकानदार
ज्यादातर दुकानदारों के मुताबिक साजिश के तहत हुई घटना
इसी तरह रेडीमेड कपड़ा विक्रेता मेराज अहमद को करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. मो शमशाद ने दस दिन पहले माल खरीदारी की थी. पूंजी करीब 12 लाख रुपये की थी. सभी जल कर राख हो गयी. अब मैं सड़क पर आ गया हूं. मसाला विक्रेता केएस नारायण को करीब 6 लाख रुपये, किराना दुकानदार भोला गुप्ता को करीब 4 लाख रुपये, मो मुख्तार को करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आठ दिन पहले उन्होंने दुकान में 20 हजार रुपये खर्च कर इनवर्टर लगाया था. वह भी जल गया. मो नसीम को करीब 15 लाख रुपये, अंजुम शाहिद बिल्लू को करीब 5 लाख रुपये, मो अलीम टेलर को करीब 8 लाख रुपये और मो औरंगजेब की करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हो गया. ज्यादातर दुकानदारों का मानना है कि घटना एक साजिश है.
मेरी दो दुकानें जल गयीं. तीन लाख रुपये से अधिक के सामान जल गये. मैं मसाला का होल सेल करता था. हर रात मसाला भर कर रखता, फिर घर जाता था. रविवार की रात भी मसाला भर कर रखा था. मसाला के अलावा चौकी व दुकान का सेटअप जल कर राख हो गया. दुकान में आग लगायी गयी है. दोषियों को सामने लाया जाना चाहिए.
– जावेद आलम, मसाला विक्रेता
मेरी सारी संपत्ति जल कर राख हो गयी. ईद के लिए दुकान में कपड़े स्टॉक किया था. मैं बरबाद हो गया हूं. अब मेरी चार बेटियों की परवरिश कैसे होगी.
– आदिल रशीद, रेडीमेड कपड़ा विक्रेता
किराना दुकान बंद कर बड़ाबाम्बो से आकर कपड़ा दुकान चलाता था. मेरी दुकान में तीन लाख रुपये के कपड़े थे. दो दिन पहले दुकान में माल लाकर रखा था. मेरा सबकुछ जल गया. आग शॉट सर्किट से नहीं लगी है, बल्कि लगायी गयी है.
– ओम प्रकाश गुप्ता, रेडीमेड कपड़ा विक्रेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें