26 में 23 परीक्षार्थी सफल
सिमडेगा : सीबएसइ 12वीं का रिजल्ट रविवार को निकला़ विज्ञान संकाय में कोलेबिरा नवोदय विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बेहतर रिजल्ट किया.नवोदय विद्यालय के ज्ञानरंजन ने जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. ज्ञान रंजन 92 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बने. अंजलि प्रिया 90 प्रतिशत तथा दीपा ज्योति 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: जिले में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. नवोदय विद्यालय से कुल 35 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी परीक्षार्थी सफल रहे.
डीएवी : सिमडेगा टुकुपानी स्थित डीएवी स्कूल में सौरभ कुमार 78 प्रतिशत, प्रियंका कुमारी 77 प्रतिशत, गरीमा नियती केरकेट्टा 64 प्रतिशत तथा आस्था व अंकित सौरभ लकड़ा ने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. विद्यालय से कुल 26 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 23 परीक्षार्थी सफल हुए. विद्यालय के टॉप टेन में अनमोल तिर्की, श्रुति कुमारी, श्याम कुमार नाग, मेंसी कुमारी, राहुल कुमार, अभिषक कुमार डे, सपना बा का नाम शामिल है.