सिमडेगा : बांसजोर स्थित सामुदायिक भवन में वनवासी कल्याण केंद्र के तत्वावधान में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में 18 महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उदघाटन यशोदा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आदित्य साहू ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं समूह से जुड़ कर आत्म निर्भर बनें. वनवासी कल्याण केंद्र के जिला प्रमुख राजेंद्र बड़ाइक ने कहा कि पूरी आबादी का आधा हिस्सा महिलाओं का है. महिलाएं शिक्षित एवं स्वावलंबी होंगी तो देश का विकास होगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संपत्ति, कौशल्या, यशोदा, चंपा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन देवकी कुमारी ने किया. इस अवसर पर गीत, नृत्य एवं भजन प्रस्तुत किये गये.