Advertisement
पीएलएफआइ के चार उग्रवादी गिरफ्तार
सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने डुहुपानी जंगल से पीएलएफआइ के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. एसपी रजीव रंजन सिंह ने बताया कि पकड़े गये उग्रवादियों में गोईलकेरा निवासी डेंबो टोपनो, खटंगा निवासी चुनमुन नाग, खटंगा बगीचा टोली रनिया निवासी हीरा सिंह व कनरवां बाजार टोली बानो निवासी रूपेश बड़ाईक शामिल हैं. हालांकि एक उग्रवादी […]
सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने डुहुपानी जंगल से पीएलएफआइ के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. एसपी रजीव रंजन सिंह ने बताया कि पकड़े गये उग्रवादियों में गोईलकेरा निवासी डेंबो टोपनो, खटंगा निवासी चुनमुन नाग, खटंगा बगीचा टोली रनिया निवासी हीरा सिंह व कनरवां बाजार टोली बानो निवासी रूपेश बड़ाईक शामिल हैं. हालांकि एक उग्रवादी जगदीश बड़ाईक फरार हो गया. वह नागपुरी कलाकार भी है़ पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बाइक भी जब्त की गयी है. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी दिनेश गोप से मिलने जा रहे हैं.
सूचना के आधार पर टीम गठित कर जलडेगा के डुहुपानी जंगल में छापेमारी की गयी. पुलिस ने डुहुपानी, बिंझियापानी व लतापानी जंगली क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया. इसी दौरान पुलिस ने डुहुपानी जंगल से पीएलएफआइ के चार उग्रवादी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
पकड़ाया नक्सली निकला नागपुरी कलाकार
डुहुपानी जंगल में पुलिस के हत्थे चढ़ा पीएलएफआइ उग्रवादी रूपेश बड़ाईक नागपुरी कलाकारभी है़ वह ठेठ नागपुरी गीत गाता है. कई कार्यक्रमों में उसे गाते हुए देखा गया है. वह 2014 में पीएलएफआइ से जुड़ा था. संगठन में नेटवर्किंग का काम करता था. इसके लिये उसे तीन हजार रुपये की पेशकश की गयी थी. हालांकि रूपेश ने बताया कि तीन वर्षों के बाद भी उसे संगठन की ओर से एक भी रुपये नहीं मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement