Advertisement
बैठक में सहायक पुलिस की नियुक्ति पर हुई चर्चा
800 सहायक पुलिस होंगे बहाल, 27 हजार फार्म जमा किये गये हैं सिमडेगा : सहायक पुलिस नियुक्ति को लेकर बैठक राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गुमला के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, खूंटी के पुलिस उपाधीक्षक विकास आनंद लांगुरी एवं लोहरदगा के पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार महली शामिल हुए. बैठक में […]
800 सहायक पुलिस होंगे बहाल, 27 हजार फार्म जमा किये गये हैं
सिमडेगा : सहायक पुलिस नियुक्ति को लेकर बैठक राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गुमला के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, खूंटी के पुलिस उपाधीक्षक विकास आनंद लांगुरी एवं लोहरदगा के पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार महली शामिल हुए. बैठक में चयन प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार की गयी.
उम्र सीमा की गणना करने के लिए कट ऑफ डेट एक अगस्त 2017 निर्धारित किया गया. इसी कट ऑफ डेट को ध्यान में रखते हुए सामान्य वर्ग के लिए उम्र सीमा 18-22 वर्ष , पिछड़ा एवं अति पिछड़ा जाति के लिए उम्र सीमा 18-24 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए उम्र सीमा 18-27 वर्ष निर्धारित किया गया. निर्धारित उम्र सीमा के आधार पर ही जमा किये गये फार्म का स्क्रूटनी करने का निर्णय लिया गया.
30 अप्रैल तक स्क्रूटनी करते हुए मास्टर चार्ट तैयार कर लेने की बात कही गयी. मई के दूसरे सप्ताह में दौड़ की प्रक्रिया गुमला में आरंभ की जायेगी. दौड़ की तिथि एवं समय अगली बैठक में निर्धारित की जायेगी. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सिमडेगा में तीन हजार, गुमला में 12 हजार , लोहरदगा में सात हजार एवं खूंटी में पांच हजार फाॅर्म जमा किये गये हैं, जिसमें आठ सौ सहायक पुलिस की नियुक्ति की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement