11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वर की नजर में मूल्यवान होता है पुरोहित

पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन, डीकन विपिन तिर्की का पुरोहिताभिषेक कराया गया सिमडेगा़ : क्रुसकेला पल्ली परिसर में पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. बिशप बरवा ने पुरोहिताभिषेक की सभी धर्म विधि संपन्न करायी. मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन […]

पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन, डीकन विपिन तिर्की का पुरोहिताभिषेक कराया गया
सिमडेगा़ : क्रुसकेला पल्ली परिसर में पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे.
बिशप बरवा ने पुरोहिताभिषेक की सभी धर्म विधि संपन्न करायी. मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. बिशप बरवा ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. उनका सहयोग फादर जोसेफ मरियानुस एवं फादर हिलारियुस बरला ने किया. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान बिशप बरवा ने अपने प्रवचन में कहा कि ईश्वर की नजर में पुरोहित मूल्यवान होता है.
उनके उपर कई जिम्मेवारियां होती है जिसे वह भलीभांति निभाने का काम करता है. उन्होंने कहा कि पुरोहित का ख्रिस्तीय जीवन में एक अगल महत्व होता है. ईश्वर वैसे ही व्यक्ति को पुरोहित बनाता है जिसे वह अधिक पसंद करता है. बिशप बरवा ने नव अभिषिक्त पुरोहित विपिन तिर्की को विशेष रूप से कहा कि ख्रिस्तीय जीवन के महत्ता को समझें और सेवा भाव से काम करें. डीकन विपिन तिर्की ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों के बीच ख्रिस्त के प्यार को बांटने का प्रयास किया जायेगा. फादर जोसेफ मरियानुस कुजूर ने कहा कि ईश्वर पुरोहित को संदेश वाहक के रूप में नियुक्त करता है.
पुरोहित अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह निभायें. कार्यक्रम का संचालन फादर ब्रुनो ने किया. नव अभिषिक्त पुरोहित का उपस्थित लोगों ने माला पहना कर स्वागत किया तथा शुभकाना दी. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर प्रदीप, फादर विनोद, फादर जोन तिर्की, गिलबर्ट डिसुजा, फादर ख्रिस्तोफर, फ्लोरेंस, प्रफुल, सिलबानुस, प्रदीप, रविभूषण, रोशन, ऑडिल, भूषण बाड़ा के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें