Advertisement
गांधी मेले में उमड़ रही है लोगों की भीड़
मारुति सर्कस , ड्रेगन झूला है आकर्षण का केंद्र सिमडेगा़ : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लगने वाले ऐतिहासिक गांधी मेले में रविवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा मेला लोगों से खचाखच भरा नजर आया. गांधी जी के नाम पर लगने वाले इस मेले में विभिन्न प्रकार के खेल-तमाशे व विभिन्न प्रकार की […]
मारुति सर्कस , ड्रेगन झूला है आकर्षण का केंद्र
सिमडेगा़ : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में लगने वाले ऐतिहासिक गांधी मेले में रविवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा मेला लोगों से खचाखच भरा नजर आया. गांधी जी के नाम पर लगने वाले इस मेले में विभिन्न प्रकार के खेल-तमाशे व विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी गयी है.
लोग अपने दोस्तों एवं अपने रिश्तेदारों के साथ मेला का आनंद उठाने पहुंच रहे हैं. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी मेला घूमनेवालों का तांता लगा है. लोग जम कर खरीदारी भी कर रहे हैं तथा खेल तमाशों का आनंद भी उठा रहे हैं. मेले में बिजली का झूला, ड्रेगन झूला, मारूती सर्कस, मैजिक शो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
मेले में झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़, बंगाल, ओड़िशा एवं अन्य राज्यों से भी दुकानदार अपनी दुकानें लेकर पहुंचे हैं. खिलौने की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है जो विशेष रूप से बच्चों को आकर्षित कर रहा है. मेले में कपड़ा, बरतन, जूता-चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक, बैग के अलावा अन्य प्रकार की सैकड़ों दुकानें लगायी गयीं हैं. सभी दुकानों में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है. मेला घूमने के साथ-साथ लोग एक से बढ़ कर एक व्यंजनों का भी आनंद उठा रहे हैं. मेले में कोलकाता की भेल पूरी की धूम है. लोग भेल पूरी खाना नहीं भूल रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के खाजा की भी खरीदारी की जा रही है.
शाम होते हुए मेले का नजारा देखते ही बनता है. विशेष रूप से शहरी क्षेत्र के लोग शाम के मेले का आनंद उठा रहे हैं. मेले में कृषि विकास मेले का आयोजन किया गया. इसमें कृषि विभाग के अलावा विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाये गये हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मेले में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस बल हर समय असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement