11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यीशु ख्रीस्त प्रेम का संदेश लेकर दुनिया में आये: फादर तोबियस

सिमडेगा : सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पल्ली पुरोहित सह वीजी फादर तोबियस केरकेट्टा मुख्य रूप से उपस्थित थे. फादर केरकेट्टा ने चरनी को आशीष दी तथा पवित्र जल का छिड़काव किया. फादर तोबियस ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. क्रिसमस गैदरिंग का उदघाटन […]

सिमडेगा : सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजा घर परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पल्ली पुरोहित सह वीजी फादर तोबियस केरकेट्टा मुख्य रूप से उपस्थित थे. फादर केरकेट्टा ने चरनी को आशीष दी तथा पवित्र जल का छिड़काव किया. फादर तोबियस ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया. क्रिसमस गैदरिंग का उदघाटन फादर तोबियस ने किया.

इस मौके पर छात्राओं ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया. साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये, जिसमें सेंट मेरीज उच्च विद्यालय, हॉली स्पिरिट स्कूल, संत अन्ना हॉस्टल, संत अन्ना कॉलेज हॉस्टल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, संत जोसेफ, संत अन्ना बालक विद्यालय, हॉली क्राइस्ट विद्यालय, सुंदर मंडली व मरियमपुर मंडली आदि ने भाग लिया.

दर तोबियस केरकेट्टा ने अपने संदेश में कहा कि यीशु ख्रीस्त प्रेम का संदेश लेकर इस दुनिया में आयें. ईश्वर ने अपने पुत्र यीशु ख्रीस्त को लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए इस दुनिया में भेजा. फादर केरकेट्टा ने कहा कि पाप से मुक्ति पाने के लिए प्रभु यीशु के संदेश को जन-जन तक पहुंचायें. स्वागत भाषण शशि साइमन बाड़ा ने किया.

धन्यवाद ज्ञापन फादर शैलेश ने किया. संचालन प्रीति व नीरज ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर निलुस, फादर कोर्नेलियुस तिर्की, सिस्टर सुधा, बेंजामिन लकड़ा व सेराफिनुस कुल्लू के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें