सिमडेगा़ : कुरडेग थाना क्षेत्र के ढोढ़ी पतराटोली में धारदार हथियार से मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक, ढोढ़ी पतराटोली निवासी अमित खेस गुरुवार की सुबह धान काटने के लिए खेत गया था, किंतु शाम तक लौट कर घर नहीं लौटा. उसके परिवार वाले उसकी खोजबीन में जुट गये. इसी क्रम में उसके ही खेत से उसका शव बरामद किया गया.
हत्यारों ने उसकी हत्या कर काटे हुए धान से ढक दिया था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, डीएसपी प्रदीप उरांव ने भी घटना स्थल का दौरा किया और मामले की जानकारी ली.