10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता बरतने पर होगा आंदोलन

मुखिया संघ की बैठक में कई निर्णय सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में जिला मुखिया संघ की बैठक जिला अध्यक्ष भूषण बाड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुखियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. संघ के अध्यक्ष भूषण बाड़ा ने कहा कि पंचायत सचिवों व अन्य कर्मियों द्वारा सरकार द्वारा जारी दिशा […]

मुखिया संघ की बैठक में कई निर्णय
सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में जिला मुखिया संघ की बैठक जिला अध्यक्ष भूषण बाड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुखियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. संघ के अध्यक्ष भूषण बाड़ा ने कहा कि पंचायत सचिवों व अन्य कर्मियों द्वारा सरकार द्वारा जारी दिशा -निर्देश की जानकारी नहीं दी जाती है. इसके कारण मुखियाओं को कार्य में बाधा आ रही है. कहा कि डीआरडीए द्वारा विलंब से भुगतान का पत्र भेजा जा रहा है, जो गलत है. मुखियाओं को कई प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता बरतने पर मुखिया संघ आंदोलन करेगा. संघ के सचिव सिलवेस्तर बाघवार ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता है.
संगठन मजबूत होगा तभी हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं. कुनुल होरो ने कहा कि हमें संघ को और भी मजबूत बनाना होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह मुखिया संघ की बैठक होगी. बैठक में पूनम बेरोनिका केरकेट्टा, क्लमेंट एक्का,शशि लता तिर्की, शिशिर डांग, जयमिला लुगून, गगन टोप्पो, नमन तोपनो, संजु बड़ाइक, बंधु मांझी, आर सोरेंग के अलावा अन्य मुखिया उपस्थित थे.
पेड़ से गिर कर घायल
बोलबा.प्रखंड क्षेत्र के कुंदूरमुंडा तेतर टोली स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा सुनीता कुमारी कुसुम पेड़ से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे राउरकेला ले जाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें