Advertisement
अपनी प्रतिभा पहचानें बच्चे : डीसी
आयोजन. नवोदय विद्यालय में क्षेत्र स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता कोलेबिरा : जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में पटना संभाग की ओर से क्षेत्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बिहार-बंगाल व झारखंड के आठ संकुल वर्द्धमान अ तथा ब, कटिहार अ तथा ब, पटना अ और ब एवं रांची अ और ब के […]
आयोजन. नवोदय विद्यालय में क्षेत्र स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
कोलेबिरा : जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में पटना संभाग की ओर से क्षेत्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बिहार-बंगाल व झारखंड के आठ संकुल वर्द्धमान अ तथा ब, कटिहार अ तथा ब, पटना अ और ब एवं रांची अ और ब के 269 छात्र क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 में 16-16 प्रतिभागी चयनित किये जायेंगे. उनका चयन नेशनल स्तर पर खेलने के लिए होगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कला शिक्षक अनिल कुमार टोप्पो द्वारा निर्मित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद प्रतियोगिता का उदघाटन किया. मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. उपायुक्त ने कहा कि बच्चे खेल के साथ पढ़ाई एवं अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लें. अपनी प्रतिभा को पहचाने और गांव, समाज, विद्यालय, राज्य व देश का नाम रोशन करें. विद्यालय प्रधान बीपी गुप्ता ने कहा कि मान ले तो हार होती है, परंतु ठान ले तो जीत हमेशा कदम चूमती है.
शिक्षिका नमिता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मंच संचालन राकेश चंद्र मिश्र ने किया. मौके पर इंदिरा मिश्र, अनिल टोप्पो, मनिता कुमारी, दीपांकर हलदर, रिजवान अहमद, अमरेन समद, मुखिया अलोमनी बागे व बबलू खान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement