10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटिया मजदूरों को मिलेगा पहचान पत्र

सिमडेगा़ : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में मोटिया मजदूर संघ की बैठक अघनू तुरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में श्री सिंह ने कहा कि मोटिया मजदूरों का व्यापारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है. मजदूरों को कम मजदूरी दी जाती है. बंद […]

सिमडेगा़ : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में मोटिया मजदूर संघ की बैठक अघनू तुरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में श्री सिंह ने कहा कि मोटिया मजदूरों का व्यापारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है. मजदूरों को कम मजदूरी दी जाती है. बंद के दौरान भी मोटिया मजदूरों से काम कराया जाता है. साप्ताहिक बंद का भी शहरी क्षेत्र में अनुपालन नहीं किया जा रहा है. स्थानीय मोटिया मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. उनके स्थान पर बाहर के मजदूरों को बुला कर काम कराया जा रहा है.
अपने अधिकार के लिए मजदूरों को एकजुट होना होगा. बैठक में मोटिया मजदूराें को पहचान पत्र देने का निर्णय लिया गया. बंद के दौरान किसी भी मोटिया मजदूर को काम करते हुए पकड़े जाने पर 11 सौ रुपये अर्थ दंड लगाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में कलिंद्र केरकेट्टा, जतरू सोरेंग, लालू साहू, दामोदर नायक, राम अहीर , भरन बड़ाइक, राजेश बड़ाइक, सुधीर इंदवार, दुखी केरकेट्टा, कृष्णा नायक, राटा केरकेट्टा व अघनु तुरी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें