13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुश्ती के क्षेत्र में भी जिले का नाम रोशन करें: विमला

21 जिले के खिलाड़ी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं सिमडेगा : की की तरह खिलाड़ी कुश्ती में भी जिले का नाम रौशन करें़ खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. ये बातें विधायक विमला प्रधान ने कही़ वे जिले की पांचवीं झारखंड राज्य स्तरीय शहीद तेलंगा खड़िया ट्रॉफी महिला […]

21 जिले के खिलाड़ी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं

सिमडेगा : की की तरह खिलाड़ी कुश्ती में भी जिले का नाम रौशन करें़ खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. ये बातें विधायक विमला प्रधान ने कही़ वे जिले की पांचवीं झारखंड राज्य स्तरीय शहीद तेलंगा खड़िया ट्रॉफी महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रही थी़ स्थानीय नगर भवन में आयोजित समारोह में उपायुक्त विजय कुमार सिंह व एसपी भी मौजूद थे़

तीनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से कुश्ती प्रतियोगिता का उदघाटन किया. विधायक ने कहा कि बच्चे, बच्चियां इस खेल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. प्रतियोगिता में भाग लेने आये 21 जिले के खिलाड़ियों का मनोबल उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने बढ़ाया. श्री सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें. हर खेल में हार जीत लगी रहती है. अपने अंदर की इच्छा शक्ति को कभी टूटने नहीं दें. उपायुक्त ने कहा कि जिस तरह सिमडेगा जिले को हॉकी का हब कहा जाता है, उसी तरह कुश्ती का हब कहा जायेगा. शिक्षा और खेल आज के इस युग में बहुत ही जरूरी है. एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि लड़कियों में शक्ति का होना बहुत ही जरूरी है़ झारखंड राज्य कुश्ती महासंघ के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि सिमडेगा की यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर का प्रोग्राम है. कुश्ती संघ के सचिव मनोज कोनबेगी ने एमके कौशिक को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया. आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के अलावा कुश्ती संघ के सचिव मनोज कोनबेगी, कमलेश्वर मांझी, बसंत सोंरेग, सोनू ग्वाला, दिनेश रावत, ओपी अग्रवाल, इमानुएल कुजूर,, बिना केरकेट्टा, निकोदिम लुगून, प्रतिमा बारवा, रेशमा कोगांड़ी, बसंती जोजो, सुशील मिंज, अवतार बाड़ा सराहनीय योगदान दे रहे है.

इस दौरान जिप अध्यक्ष मेनोन एक्का, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, सिमडेगा, बानो, कुरडेग, बांसजोर के जिप सदस्य, सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रोहिला जी, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी असुंता लकड़ा, अंतरराष्ट्रीय द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त हॉकी कोच एम के कौशिल, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी रजनीश कुमार, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महिला कोच नमिता कुमारी के अलावा बिशप याकूब सोंरेंग, प्रो अशोक मिश्र, सोहन बड़ाइक, मशीह दास बा, विजय पुरी, अनूप केसरी, राम रतन प्रताप, सीओ संजय सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी मंयक भूषण सहित अन्य उपस्थित थे.

बच्चों को स्कूल जरूर भेजें: प्राचार्य

बोलबा़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में सामाजिक, जागरुकता एवं शिक्षा कार्यक्रम पर मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सूरजन बड़ाइक मौजूद थे़ उन्होंने कार्यशाला का उदघाटन किया़

मौके पर एसएस उच्च विद्यालय के प्राचार्य राधामोहन सिंह ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें. गांव के लोगों से कहा कि एक अच्छे समाज के निर्माण में सभी की भागीदारी आवश्यक है. डॉ अजीत कुमार ने साफ़-सफाई पर ध्यान देने की अपील की. मौके पर मुखिया रुकमणि देवी, जोगेंद्र मांझी, पीटर सोरेंग व विभिन्न स्कूल के शिक्षक, बच्चे व ग्रमीण उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के को-ऑर्डिहनेटर नरेश बेसरा एवं सुरसेना कुमारी का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें