7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूम धड़ाके के साथ मना नववर्ष

सिमडेगा : नव वर्ष का जश्न लोगों ने धूम धड़ाके के साथ मनाया. विभिन्न पर्यटन स्थल पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोेगों ने जम कर मौज मस्ती की. फिल्मी एवं नागपुरी गीतों पर लोग थिरकते नजर आये. लोगों ने दोस्तों एवं परिवारों के साथ पिकनिक मनाया तथा नव वर्ष का आनंद उठाया. विभिन्न पिकनिक […]

सिमडेगा : नव वर्ष का जश्न लोगों ने धूम धड़ाके के साथ मनाया. विभिन्न पर्यटन स्थल पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोेगों ने जम कर मौज मस्ती की. फिल्मी एवं नागपुरी गीतों पर लोग थिरकते नजर आये.
लोगों ने दोस्तों एवं परिवारों के साथ पिकनिक मनाया तथा नव वर्ष का आनंद उठाया. विभिन्न पिकनिक स्थल पर अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ लोग पहुंचे और एक से बढ़ कर एक पकवान का लुत्फ उठाया.
केलाघाघ डैम, ठेठइटांगर के राजाडेरा, घुमरी , बोलबा के देव नदी, कोलेबिरा डैम, बुदाधार नदी के अलावा जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की भीड़ लगी रही. लोग एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर कहते नजर आये. जम कर धूम धड़ाका किया. विशेष रूप से शहरी क्षेत्र के केलाघाघ डैम, राजाडेरा व घुमरी में में सैलानियों की अत्याधिक भीड़ उमड़ पड़ी.
केलाघाघ डैम पर दिन भर मेला सा नजारा लगा रहा. शहरी क्षेत्र के अलावा दूर दराज से भी लोग यहां पिकनिक मनाने एवं सैर सपाटे करने पहुंचे थे. पूरा डैम परिसर में पिकनिक मनाने वाले छाये हुए थे.
जगह-जगह पकवान पक रहे थे. साथ ही फिल्मी व नागपुरी गीतों से माहौल सुहाना हो रहा था. सभी नव वर्ष के जश्न में मग्न थे. देर शाम तक यहां पर जश्न मनाने का सिलसिला जारी रहा. लोग झूम रहे थे, नाच रहे थे तथा एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई भी दे रहे थे.
मेले सा था नजारा
केलाघाघ डैम परिसर में अत्याधिक भीड़ उमड़ी थी. यहां पर लोग सपरिवार सैर सपाटा करने एवं पिकनिक मनाने आये थे. मेला सा नजारा देखने को मिल रहा था. ठेले वाले, खोमचे वाले एवं खिलौने वालों ने अपने स्टॉल लगाये थे.
साथ ही बैलून की भी बिक्री जम कर हो रही थी. बैलून व खिलौनो की दुकानों पर बच्चों की अत्याधिक भीड़ देखी गयी. मेले विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात थे. एसडीपीओ मो कौशर अली एवं पुलिस इंस्पेक्टर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.
बोटिंग नहीं होने पर लोग हुए निराश
केलाघाघ डैम में इस बार बोटिंग का आनंद लोग नहीं उठाया. इससे लोगों में निराशा दिखी पिछले वर्ष लोगों ने जम कर वोटिंग का आनंद उठाया था. इस वर्ष किसी कारण से बोटिंग बंद कर दिया गया. विशेष रूप से बच्चे काफी निराश हुए. विशेष रूप से बच्चों ने वोटिंग का मन बनाया था. किंतु उन्हें निराशा हाथ लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें