सिमडेगा : नववर्ष को लेकर गुरुवार को काफी गहमा-गहमी देखी गयी. लोग नववर्ष की तैयारी में जुटे नजर आये. बाजार में अत्याधिक भीड़ देखी गयी. विशेष रूप से मटन, चिकन व मछली की जमकर बिक्री हुई. मटन व चिकन की दुकानो में लोगों की भीड़ देखी गयी. लोग एक दिन पूर्व ही पूरी तैयारी कर लेना चाहते थे. नववर्ष पर विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोक पिकनिक मनाते हैं.
काफी धूमधड़ाके के साथ लोग नव वर्ष का स्वागत करते हैं. नव विशेष को लेकर सभी वर्ग के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सभी अपने-अपने स्तर से तैयारी कर चुके हैं.