Advertisement
गंदगी देख नाराज हुए उपायुक्त
सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. स्वीकृत चिकित्सकों के पद की तुलना में कम चिकित्सकों की नियुक्ति पर उन्हाेंने चिन्ता व्यक्त की. डेंटल वार्ड का मशीन खराब रहने पर उन्होंने अविलंब इसे दुरूस्त कराने का […]
सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. स्वीकृत चिकित्सकों के पद की तुलना में कम चिकित्सकों की नियुक्ति पर उन्हाेंने चिन्ता व्यक्त की. डेंटल वार्ड का मशीन खराब रहने पर उन्होंने अविलंब इसे दुरूस्त कराने का निर्देश दिया.
डेंटिस्ट डॉ कार्तिक प्रसाद को कहा कि वे नियमित रूप से अपनी ड्यूटी में रहें. वार्ड निरीक्षण के क्रम में एक भी डॉक्टर नहीं पाये गये. उन्हाेंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से चिकित्सकों की ड्यूटी आवंटित करें. महिला वार्ड के मरीजों ने बताया कि कभी-कभी सुविधाओं की कमी के कारण बिना डिस्चार्ज कराये अपने घर चले जाते हैं.
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को इस पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा. किचन एवं शौचालय में गंदगी एवं बदहाली देख कर उपायुक्त नाराज हुए. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश सीएस को दिया.
उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को दिये जानेवाले भोजन को सर्वप्रथम अस्पताल प्रबंधन से जांच होनी चाहिए, इसके पश्चात् ही इसे मरीजों को दिया जाये. सेवानिवृत्त दन्त चिकित्सक डॉ जॉन एक्का की पत्नी ने उपायुक्त को बताया कि विगत पांच वर्ष से उनके पति सेवानिवृत्ति लाभ वंचित हैं. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को अविलंब उनकी समस्या पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सेवानिवृत्त चिकित्सक की पत्नी को कहा कि इस तरह के मामले को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मासिक पेंशन अदालत में लाया जाना चाहिए. अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रक्तचाप की जांच भी करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement