Advertisement
बजट निर्माण में सुझाव जरूरी
विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक सिमडेगा : गुमला में मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में आयोजित होनेवाले बजट पूर्व संगोष्ठी में जिले के प्रतिनिधित्व की तैयारी को लेकर उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने जिले के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की. समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित […]
विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक
सिमडेगा : गुमला में मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में आयोजित होनेवाले बजट पूर्व संगोष्ठी में जिले के प्रतिनिधित्व की तैयारी को लेकर उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने जिले के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में वित्तीय वर्ष के बजट बनाने में सरकारी महकमा की महत्वपूर्ण भूमिका होती थी. किंतु इस बार झारखंड सरकार एक अनोखा पहल करते हुए आगामी बजट निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गों का सुझाव एवं सहयोग मांगा है. उपायुक्त ने कहा कि आगामी बजट निर्माण में सभी वर्गों का सुझाव एवं सहयोग जरूरी है.
उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास गुमला पहुंचेंगे.गुमला के नगर भवन में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों के समाजिक वर्ग यथा शिक्षा, कृषि, उद्योग, स्वयं सेवी संस्था, व्यवसाय आदि से जुड़े लोगों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री उपस्थित लोगों से बजट निर्माण को लेकर सुझाव मांगेंगे. लोगों द्वारा अपना-अपना पक्ष रखा जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि सिमडेगा जिले का प्रतिनिधित्व मजबूती से होनी चाहिए. प्रतिनिधि पूरी तैयारी के साथ अपना पक्ष रखें. सुझाव के माध्यम से आप जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकतें है. आपका हर सुझाव स्वागत योग्य होगा. कहा कि जिला प्रशासन सभी प्रतिभागियों को गुमला जाने एवं लाने की व्यवस्था करेगी. सभी के लिए परिचय पत्र भी निर्गत किया जायेगा.
बैठक में मौजूद लोग
बैठक में डीडीसी विजय कुमार मुंजनी, अपर समाहर्ता नागेंद्र सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, स्थापना उप समाहर्ता उषा मुंडू, अंचलाधिकारी अमर जोन आईंद, संजय सिंह, आबिद हुसैन, बंधन लौंग, हरि उरांव, हारून राशिद, जॉन टूडू, दिनेश कुमार, डांगुर कोड़ाह, अर्थशास्त्री प्रो देवराज प्रसाद, शिक्षाविद् शीतल प्रसाद, सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement