Advertisement
गंदगी देख नाराज हुए डीसी
सिमडेगा : छठ पर्व को लेकर गुरुवार को डीसी व एसपी ने शंख छठ घाट व शहरी क्षेत्र स्थित छठ तालाब का निरीक्षण किया. शहरी क्षेत्र से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित शंख छठ घाट में हजारों की संख्या में व्रति तथा दर्शनार्थी जाते हैं. शंख छठ घाट की हालत दयनीय है. डीसी […]
सिमडेगा : छठ पर्व को लेकर गुरुवार को डीसी व एसपी ने शंख छठ घाट व शहरी क्षेत्र स्थित छठ तालाब का निरीक्षण किया. शहरी क्षेत्र से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित शंख छठ घाट में हजारों की संख्या में व्रति तथा दर्शनार्थी जाते हैं.
शंख छठ घाट की हालत दयनीय है. डीसी ने शंख छठ घाट समिति से व्यवस्था के बारे में जानकारी मांगी. श्री सिंह ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को रोशनी के लिए एलइडी मुहैया कराने का निर्देश दिया. पुराना शाम टोली से पथ निर्माणाधीन है.
पथ पर अत्याधिक धूल उड़ रहे हैं. उक्त स्थिति को देखते ही डीसी ने पथ निर्माण कार्य में लगे शिवाल्या कंपनी को तत्काल पथ निर्माण कराने का निर्देश दिया. साथ ही छठ घाट मरम्मत में भी सहयोग करने का निर्देश दिया. एसपी राजीव कुमार सिंह ने छठ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का भरोसा दिलाया. छठ घाट के बाद दोनों अधिकारी शहरी क्षेत्र स्थित छठ तालाब पहुंचे. यहां पर गंदगी देख कर नाराज हुए.
डीसी ने तत्काल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को तालाब की सफाई का निर्देश दिया.घटिया पीसीसी पथ निर्माण देख भड़के डीसी : छठ तालाब के निकट वार्ड नंबर पांच में डीएसपी रोड से छठ तालाब तक लाखों रुपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण हो रहा है. निर्माण कार्य देख कर डीसी ने नाराजगी जाहिर की. जेइ को भी डीसी ने फटकार लगायी. डीसी ने कहा कि वे स्वयं अपने स्तर से पीसीसी पथ निर्माण कार्य की जांच करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement