सिमडेगा : ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी हैं.चहुं ओर चुनाव के ही चर्चे हैं. प्रथम चरण के नामांकन को लेकर विभिन्न निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय समक्ष प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ देखी जा रही है.
प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिये पहुंच रहे हैं. नामांकन के बाद बधाई देने का भी सिलसिला जारी है. जिला परिषद के लिये समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता के कार्यालय में नामांकन हो रहा है.
पंचायत समिति सदस्य के लिये एसडीओ कार्यालय में परचा दाखिल किया जा रहा है. वहीं मुखिया व वार्ड सदस्य के पद के लिये प्रखंड मुख्यालयों में ही बीडीओ व सीओ के समक्ष परचे भरे जा रहे हैं. शहरी क्षेत्र में एसडीओ कार्यालय एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नामांकन के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. यहां पर प्रत्याशियों एवं उनके प्रस्ताविकों के लिये बैरिकेडिंग बनाया गया है. प्रत्येक कार्यालयों में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रखंड कार्यालय के निकट लोगों के अत्याधिक भीड़ देखी जा रही है.
सैकड़ों समर्थक के साथ प्रत्याशी नारेबाजी करते हुए पहुंच रहे हैं. नामांकन को लेकर आज दिन भर गहमागमी देखी गयी. प्रत्याशियों को अपने समर्थकों के साथ अपनी बारी की इंतजार करते हुए देखा गया.