सिमडेगा : महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रशासनिक पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा व लालबहादुर शास्त्री तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.
गांधी मैदान में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर सर्वप्रथम उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो, एसडीओ स्मिता टोप्पो, डीएसपी निखिलानंद दास आदि ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर सीओ एजाज अनवर, अधिवक्ता शमीम अख्तर, मोहन सिंह, संतोष सिंह, विजय पुरी, अरुण सिंह, सत्यनारायण अग्रवाल, नियेल तिर्की, सुबोजित मौलिक आदि उपस्थित थे.
विधायक ने किया माल्यार्पण : विधायक विमला प्रधान सहित अन्य भाजपाइयों ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा व लाल बहादुर शास्त्री की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी के जीवनी से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए.
उनके बताये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि लीलू राम अग्रवाल, जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, संजय केवट, विधायक प्रतिनिधि दीपक पूरी, अनूप प्रसाद, गिरधारी प्रसाद आदि उपस्थित थे.
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने श्रद्धांजलि दी : गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के अवसर पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर एसोसिएशन के सचिव अमरेंद्र किशोर प्रसाद ने कहा कि गांधी जी के जन्म के 145 साल पूरे होने के बाद भी उनके सिद्धांत उतने ही मजबूत एवं कारगर साबित हो रहे हैं.
हमें उनकी जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है. इस अवसर पर मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष सपन साहा, मुकेश गोयल, चंदन कुमार, संतोष कुमार सिंह, मो इजहार,नरेश अग्रवाल, अनूप मित्तल, विक्की मित्तल, परवेज आलम, विद्या प्रसाद आदि उपस्थित थे.