सिमडेगा : सिमडेगा में पिछले तीन दिनों से टेलीफोन व ब्रॉडबैंड सेवा पूरी तरह ठप है. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टेलीफोन सेवा व ब्रॉडबैंड सेवा ठप हो जाने से कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. जहां एक ओर लोग एक दूसरे बात नहीं कर पा रहे हैं वही दूसरी ओर इंटरनेट का भी उपयोग नहीं हो पा रहा है.
इससे व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. पिछले तीन दिनों से सेवा ठप हो जाने के कारण उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है.उपभोक्ताओं का कहना है कि विभागीय पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण ही आये दिन टेलीफोन व ब्रॉडबैंड सेवा ठप रहता है. लोगों की परेशानी से विभागीय पदाधिकारियों को काई मतलब नहीं है. छोटी मोटी खराबियों को भी बनाने में कई दिन लग जाते हैं. लोगों का यह भी कहना है कि सेवा ठप होने के बावजूद भी पूरा बिल सही समय पर भेज दिया जाता है.
बिल जमा कराने में काफी कड़ाई दिखाई जाती है किंतु सेवा बहाल करने में काफी कोताही बरती जाती है. विशेष रूप से व्यवसायियों का कहना है कि टेलीफोन सेवा व ब्रॉडबैंड सेवा ठप रहने के कारण प्रतिदिन लाखों का व्यवसाय प्रभावित होता है. शायद इस बात से विभागीय पदाधिकारी अनभिज्ञ हैं. उपभोक्ताओं ने शीघ्र टेलीफोन सेवा बहाल करने की मांग की है.