सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के परबा पंचायत के भालु भुटकुरा निवासी अनिता देवी ने अपनी नाबालिग पुत्री के संबंध में थाना में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव के ही शिव चरण दास द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर मुंबई ले जाया गया था.
इस दौरान उसकी पुत्री गर्भवती हो गयी है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिव चरण दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि शिवचरण युवती को लेकर मुंबई में रहता था. इधर तीन चार दिन पूर्व युवती के साथ शिव चरण दास गांव आया था तथा युवती के साथ अपने घर में रह रहा था. इसके बाद ही युवती मां अनिता देवी ने थाना में मामला दर्ज कराया.