13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्लवी डॉ आंबेदकर राष्ट्रीय मेधा पुरस्कार से सम्मानित

सिमडेगा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित डॉ आंबेदकर राष्ट्रीय मेधा पुरस्कार योजना के तहत पल्लवी कुमारी का चयन किया गया था. बुधवार को डीइओ अपराजिता झा ने पुरस्कार राशि के रूप में प्राप्त 20000 रुपये व अन्य पुरस्कार पल्लवी को सौंपा. पल्लवी का चयन इंटरमीडिएट परीक्षा 2015 में कला विषय के […]

सिमडेगा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित डॉ आंबेदकर राष्ट्रीय मेधा पुरस्कार योजना के तहत पल्लवी कुमारी का चयन किया गया था. बुधवार को डीइओ अपराजिता झा ने पुरस्कार राशि के रूप में प्राप्त 20000 रुपये व अन्य पुरस्कार पल्लवी को सौंपा. पल्लवी का चयन इंटरमीडिएट परीक्षा 2015 में कला विषय के अनुसूचित जाति छात्रा के कोटे से किया गया था.

पल्लवी ने माध्यमिक तक की पढ़ाई रेंगारी स्थित उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय से की तथा इंटरमीडिएट तक की शिक्षा उर्सुलाइन इंटर कॉलेज सामटोली से प्राप्त की. पल्लवी के पिता विनायक दामोदर सिंह एक साधारण कृषक हैं. जपकाकोना भेलवाडीह के रहनेवाले श्री सिंह सहित परिवार के अन्य लोग पल्लवी को मिलनेवाले इस सम्मान से काफी प्रसन्न हैं. साथ ही पूरा गांव पल्लवी की इस उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहा है. वर्तमान में पल्लवी नर्सिंग का प्रशिक्षण कुनकुरी छत्तीसगढ़ से प्राप्त कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें