11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया

केरसई(सिमडेगा) : उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने केरसई प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय सहित प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. उपायुक्त श्री लकड़ा ने करीलकोचा गांव में बन रहे बिल्होर बिरसा आवास का निरीक्षण किया. आवास में लगे चदरा पर नाराजगी जाहिर की. उपायुक्त को […]

केरसई(सिमडेगा) : उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने केरसई प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय सहित प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. उपायुक्त श्री लकड़ा ने करीलकोचा गांव में बन रहे बिल्होर बिरसा आवास का निरीक्षण किया. आवास में लगे चदरा पर नाराजगी जाहिर की.
उपायुक्त को जानकारी दी गयी कि उक्त गांव में 18 बिरहोर परिवार थे. जिसमें आठ परिवार घर नहीं होने एवं बेरोजगारी के कारण पलायन कर गये. 10 परिवार के लोग बिरसा आवास में रहे रहे हैं. उपायुक्त ने हीराधनी बिरहोर के नाम 11 डिसमिल जमीन बंदोबस्ती करने एवं कृषि उपकरण व खाद बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
छात्र बजरंग बिरहोर को आवासीय विद्यालय हाटिंगहोड़े में नामांकन कराने का आश्वासन दिया. शंकर बिरहोर को वृद्धा पेंशन का लाभ देने के लिये बीडीओ को निर्देश दिया. यहां पर मोरम पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
संवेदक को समय पर काम पुरी नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. गांव के निकट ही हो रहे अवैध खनन की जांच की. हालांकि वहां पर कोई भी व्यक्ति से भेंट नहीं हुई. इसकी जांच का निर्देश दिया. कूप निर्माण का भी निरीक्षण किया. समय अवधि पर कूप का निर्माण पूरा नहीं होने पर कूप निर्माण कार्य को बंद करने का निर्देश दिया. मजदूरों ने भुगतान नहीं होने की शिकायत की.
भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा के गांव नोनगढ़ा में तोरोटोली से तुरीटोली तक हो रहे पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर पूर्णचंद्र कुंकल, जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी, बीडीओ दिनेश कुमार, मुखिया विमला केरका, बीपीओ ममता कुमारी, सीआइ सुधीर जायसवाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें