सिमडेगा : संत अन्ना महागिरजा घर में क्रुस विजय पर्व के अवसर पर विशेष मिस्सा समारोह का आयोजन किया गया. संत अन्ना विद्यालय के विद्यार्थियों ने सीएलसी की सदस्यता ग्रहण की. सीएलसी उम्मीदवार के रूप में 40 एवं जूनियर सदस्य के रूप में 80 बच्चों ने सदस्यता ग्रहण की.
विशेष धर्म विधि के अनुसार फादर अनिल बाड़ा व फादर कोर्नेलियुस तिर्की ने उम्मीदवारों को हरा रंग का मेडल व जूनियर सदस्यों को नारंगी रंग का मेडल धारण कराया. इससे पूर्व बच्चे हाथ में मोमबत्ती लेकर व घूटने टेक कर करार दोहरावा की. मौके पर फादर अनिल बाड़ा ने कहा कि सीएलसी उम्मीदवार माता मरिया के पद चिह्नें पर चलें.
कलीसिया के सेवा कार्यो में समर्पित जीवन व्यतीत करें. बच्चे गांव व विद्यालय में अच्छा आचरण करें एवं दूसरों के लिये अच्छा नमूना बनें. कार्यक्रम को सफल बनाने में समीर तिर्की, संदीप, ओलिव धनवार, सुचिता किंडो आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.