11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज में जागरूकता लाने की जरूरत

गोंड़ आदिवासी महासभा का वार्षिक अधिवेशन सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के टुकुपानी पंचायत अंतर्गत फरसापानी में झारखंड प्रदेश गोंड आदिवासी महासभा का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा, चंद्र प्रधान गंझू, ठीका मांझी […]

गोंड़ आदिवासी महासभा का वार्षिक अधिवेशन
सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के टुकुपानी पंचायत अंतर्गत फरसापानी में झारखंड प्रदेश गोंड आदिवासी महासभा का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा, चंद्र प्रधान गंझू, ठीका मांझी व मांडो कुमार उपस्थित थे.
आगत अतिथियों का स्वागत माला पहना कर किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. समाज की युवतियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. विधायक विमला प्रधान ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है. जागरूकता की कमी के कारण ही आज समाज के लोग पिछड़ रहे हैं. समाज जागरूक होगा तो निश्चित तौर पर समाज का विकास होगा. उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षित आवश्यक रूप से करें, ताकि बच्चे आगे चल कर परिवार एवं समाज का विकास कर सकें. विमला प्रधान ने कहा कि समाज के परंपराओं, रीति रिवाज व संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है. हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है. उन्होंने जातीय संस्कार पर भी बल देते हुए कहा कि हमारा समाज संस्कारी है.
हमें संस्कार को किसी भी स्थिति में छोड़ने की जरूरत नहीं है. इस अवसर अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इससे पूर्व समाज के छह कूल के बंधुओं द्वारा बड़ादेव का पूजा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से समाज के अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रधान, उपाध्यक्ष मोहनाथ प्रधान, महासचिव रतिया मांझी, सचिव रामनाथ मांझी, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत मांझी, कार्यालय सचिव समीर चंद्र मांझी, श्रद्धानंद बेसरा के अलावा समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
पारितोषिक वितरण आज
समाज के वार्षिक अधिवेशन के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिता पिछले तीन दिनों से जारी था. खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण 30 दिसंबर को सुबह आठ बजे से किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें