कुरडेग : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद क्लब गाड़ियाजोर के युवाओं और महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गांव में सफाई अभियान चलाया. सभी लोगों ने मिल कर चापाकल, कुआं के आसपास फैले गंदगी, नाली, झाड़ी आदि की सफाई की.
नेहरू युवा केंद्र की सदस्य रेशमा कुमारी ने ग्रामीणों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने, पानी उबाल कर पीने की सलाह दी. ताकि हम विभिन्न प्रकार की बीमारी से बच सकें. इस अवसर पर महिला मंडल से कर्मिला कुमारी, पिंकी देवी, निशामनी देवी, संती देवी और युवा क्लब से बंसत राम, रोहित राम, आरती कुमारी व अन्य लोग उपस्थित थे.