19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वर को अपने अंदर अनुभव करें

विश्वासियों ने बालक यीशु का चुंबन किया सिमडेगा : जिले में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सिमडेगा धर्मप्रांत के सभी गिरजाघरों में मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजाघर परिसर में आयोजित रात्रि मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष […]

विश्वासियों ने बालक यीशु का चुंबन किया

सिमडेगा : जिले में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सिमडेगा धर्मप्रांत के सभी गिरजाघरों में मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. सामटोली स्थित संत अन्ना महागिरजाघर परिसर में आयोजित रात्रि मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे.
मिस्सा के पूर्व बिशप बरवा ने चर्च परिसर में बनायी गयी चरनी को आशीष दी. बिशप बरवा ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस ईश्वर की स्तुति करने का निमंत्रण देता है. सभी मिल जुल कर आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ ख्रीस्त जन्म पर्व को मनायें. ईश्वर को अपने अंदर अनुभव करें व शांति का प्रचारक बने. ईश्वर के प्रेम को अपने जीवन में अपनाये व दूसरों को बांटे. हमें सामाजिक न्याय व शांति को बढ़ावा देने के लिए आगे आना होगा.
दीन-दुखियों की सेवा करें. मिस्सा अनुष्ठान में बिशप बरवा का सहयोग वीजी सह पल्ली पुरोहित तोबियस केरकेट्टा, फादर बीजी इग्नेस टेटे, फादर लिनुस, फादर शैलेश केरकेट्टा व फादर अजीत सारस आदि ने किया. मिस्सा गीत संचालन पल्ली युवा संघ की अगुवाई में किया गया. सुबह में मिस्सा अनुष्ठान फादर वीजी तोबियस केरकेट्टा ने संपन्न कराया. मिस्सा के बाद लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी.
विश्वासियों ने बालक यीशु का चुंबन किया : मिस्सा समारोह के समापन से पूर्व विश्वासियों ने आस्था के साथ बालक यीशु का चुंबन किया. साथ ही सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना की. बालक यीशु का चुंबन धर्म विधि संपन्न कराने में बिशप विंसेंट बरवा सहित अन्य पुरोहितों व धर्म बहनों ने अहम भूमिका निभायी. इसके अलावा चरनी में लेटे बालक यीशु के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गयी.
कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न चर्च में मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु की आराधना की. बरवाड़ी चर्च में फादर ब्रिस्युस तिर्की ने मसीही समुदाय के लोगों को प्रभु यीशु का संदेश सुनाया. वहीं क्रिसमस को लेकर गिरिजाघरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
केरसई. प्रखंड के विभिन्न चर्च में क्रिसमस के अवसर पर मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. टैंसेर, ढिंगुरपानी, करंगागुड़ी, किनकेल चर्च में मिस्सा पूजा में बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल हुए. ढिंगुरपानी पल्ली में पल्ली पुरोहित रेंभ फादर फिलिप्स हुजूर की अगुवाई में मिस्सा पूजा की गयी. मौके पर रोशन भंवरा, परवीन बघवा, सिस्टर मिनसी, भूषण बरला, पीटर बरला सहित कई लोग उपस्थित थे.
ठेठईटांगर. गड़गड़बहार स्थित जीइएल चर्च में क्रिसमस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
मंडली के सदस्यों ने यीशु भजन प्रस्तुत किया. वहीं चर्च के प्रचारक सुजन जोजो ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस आनंद और खुशियां लेकर आया है. हमें ईश्वर पर विश्वास करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. इस अवसर पर याकूब डुंगडुंग और सुनीता ने भी प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर संदेश दिया.
जलडेगा. जलडेगा थाना परिसर में क्रिसमस पर्व मनाया गया. इस अवसर पर थाना प्रभारी फिलिप मिंज ने केक काट कर क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सभी मिल जुल कर पर्व को मनायें. क्रिसमस हमें भाईचारे का संदेश देता है. इस अवसर पर ‌पंचलाल राम, सुभाष साहू, बजरंग अग्रवाल, पंकज कुमार साहू,जोगेश्वर बिंझिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें