रविकांत साहू
सिमडेगा : हटिया-ओड़गा रेलखंड के महाबुआंग व कुरकुरा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी भर जाने से रेल पटरी का मरम्मति कार्य प्रभावित हो रहा है. कार्य के क्रम में रेलवे कर्मियों को परेशानी हो रही है. मालूम हो कि महाबुआंग कुरकुरा रेलवे स्टेशन के बीच नयी रेल पटरी लगाने का काम जोरों पर चल रहा है.
रेल पटरी बदलने के विषय में जानकारी देते हुए रेल पथ निरीक्षक प्रेमानंद उपाध्याय ने बताया कि रेल पटरी बदलने से ट्रेन की गति बढ़ेगी साथ ही ट्रेनों के परिचालन समय में सुधार होगा. रेल पटरी खराब होने के कारण ट्रेनों की गति को क्रोसन ऑर्डर लगाकर कम कर दिया जाता है. जिससे समय अधिक लगता है.
महाबुआंग के पहाड़ी की कटिंग के पास रेल पटरी बदलने का कार्य चल रहा था. तेज बारिश के कारण पटरी पर पानी भर गया. पटरी बदलने का कार्य पानी भरने के कारण रोकना पड़ा. रेलकर्मी के प्रयास के बाद नाली के माध्यम से पानी की निकासी की गयी. इसके बाद रेल पटरी बदलने का कार्य दुबारा शुरू किया गया.