10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू ने धरना-प्रदर्शन किया

लोहरदगा : आजसू पार्टी के केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में विशेष राज्य की दरजा की मांग एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. सदर प्रखंड में जिलाध्यक्ष इसलाम अंसारी के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य मिलने के बाद भी झारखंडियों को उचित हक […]

लोहरदगा : आजसू पार्टी के केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में विशेष राज्य की दरजा की मांग एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. सदर प्रखंड में जिलाध्यक्ष इसलाम अंसारी के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य मिलने के बाद भी झारखंडियों को उचित हक नहीं मिल पाया है.

जिसके कारण आज भी झारखंडी समस्याओं के बीच जीवन बसर करने को मजबूर हैं. झारखंड अकूत संपदाओं से भरा पड़ा है. खनिज संपदाओं का उचित हिस्सा झारखंडियों को मिले यहां की जनसमस्याओं का निदान शीघ्र हो. झारखंड का सर्वांगीण विकास हो. इन्ही मांगों को लेकर आजसू पार्टी ने धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य की दरजा आजसू लेकर रहेगी. मौके पर विश्वनाथ उरांव, मुरारी कुमार, नंदू महली, दिलीप साहू, महबूब अंसारी, जयपाल पन्ना आदि मौजूद थे.

नगर कमेटी ने विशेष राज्य की मांग एवं जनचेतना धरना-प्रदर्शन का आयोजन नगर पर्षद के समीप किया. नगर प्रभारी सरवर खान ने कहा कि हमारे राज्य में खनिज संपदाओं का ढेर है, लेकिन इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. यहां के लोग बेरोजगारी का दंश ङोल रहे हैं. झारखंडवासियों को इसका वाजिब हक नहीं मिल रहा है. जिसके कारण क्षेत्र से लोगों का पलायन एवं नक्सलवाद बढ़ रहा है.

विशेष राज्य का दरजा मिलने से क्षेत्र से बेरोजगारी दूर होगी. लोग विकास के पथ पर अग्रसर होंगे. मौके पर अनिता साहू, सुनिता साहू, ललिता साहू, मंजू देवी, जोहरा खातून, जहांगीर आलम, मीर आरीफ, रिंकु खान, शेरु खान, फिरोज खान, मंटू राम, प्रवेज खान, हसीन अख्तर मुन्ना, सायरा खातून, पुनिया देवी, संगीता देवी, सबेरुल खातून, तजमू निशा, जहांआरा बेगम, अंजू देवी, जावेद खान, निर्मला देवी आदि मौजूद थे.

किस्को प्रखंड प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में विशेष राज्य का दरजा की मांग को लेकर प्रखंड परिसर के समीप धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अजित साहू ने किया. वक्ताओं ने कहा कि झारखंडियों का जब तक वाजिब हक नहीं दिया जायेगा, विशेष राज्य की दरजा नहीं मिलेगी, तब तक आसजू पार्टी आंदोलन करती रहेगी. मौके पर राजू अंसारी, देवधन नायक, रुसतम अंसारी, जितेंद्र मुंडा, संतोष उरांव, प्रमेश्वर नगेसिया, शिवचरण, संतोष उरांव, एतवा नगेसिया, गोवर्धन असुर, फुलमनिया असुर, फुलमंती असुर आदि मौजूद थे.

कैरो प्रखंड मुख्यालय के समीप प्रखंड अध्यक्ष प्रमेश्वर भगत की अध्यक्षता मे धरना दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि आजसू पार्टी विशेष राज्य की मांग को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन जारी रखेगी. विशेष राज्य के बगैर झारखंड का सर्वागीण विकास नहीं हो सकता है. यहां खनिजों की प्रचुरता के बावजूद यहां की जनता त्रस्त हैं. मौके पर ओम भारती, अवध साहू, डहरु उरांव, राजेश महली, रमेश राम, संतोष महतो, मनौवर खान, दुर्गा यादव, कृष्णा साहू आदि मौजूद थे.

भंडरा प्रखंड कार्यालय के समीप आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कि या गया. इसका मुख्य बिंदु झारखंड राज्य को विशेष राज्य का दरजा दिलाना है. धरना दिलीप साहू के नेतृत्व में किया गया. धरना के पश्चात बीडीओ को मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें