10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से कड़ी मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी : फादर ब्रुनो

रविकांत साहू, सिमडेगा ईमानदारी से कड़ी मेहनत करें. साकारात्मक सोंच रखें, सफलता जरूर मिलेगी. यह बातें आज विदाई समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए संत जेवियर्स कॉलेज के फादर ब्रुनों ने कही. आज शहरी क्षेत्र के गुलजार गली स्थित होटल अर्पणा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

ईमानदारी से कड़ी मेहनत करें. साकारात्मक सोंच रखें, सफलता जरूर मिलेगी. यह बातें आज विदाई समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए संत जेवियर्स कॉलेज के फादर ब्रुनों ने कही. आज शहरी क्षेत्र के गुलजार गली स्थित होटल अर्पणा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के शिक्षक सह प्राचार्य फादर ब्रुनो सहित उपस्थित शिक्षकों ने दीप जलाकर किया. स्वागत भाषण प्रशांत सोरेन ने दिया. स्वागत गीत पार्ट वन की छात्राओं ने प्रस्तुत किया. पार्ट थर्ड की कोमल श्रीवास्तव ने कॉलेज के तीन साल के अनुभव को शिक्षकों एवं जूनियर छात्रों के बीच रखा. अपने संबोधन में फादर ब्रुनों ने कॉलेज से विदा ले रहे छात्र छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि आगे चल कर ईमानदारी से कड़ी मेहनत करें. साकारात्मक सोंच को लेकर आगे बढ़े. सफलता आप को जरूर मिलेगी. शिक्षक अनुप शर्मा ने कहा कि किस्मत के भरोसे कभी नहीं रहें. मेहनत करें. जीवन में अपनी गलतियों को स्वीकारने की हिम्मत रखें. गलती स्वीकारने व उसे दोबारा नहीं करने से सकारात्मक सीख मिलती है. जो जीवन में आगे चल कर काम आता है.

शिक्षक अमित ने कहा कि हमेशा मुस्कुराते रहें. सच्चे बनें. बिकाउ नहीं बनें. दोस्तों के साथ गलती नहीं करें. अगर कुछ गलती हो गयी है तो उसे सुधारने का प्रयास करें. जुबान पर कंट्रोल करना चाहिए. अच्छा बोलें. गुस्सा नहीं करें. उन्होंने कहा कि आप जैसा सोचेंगे, बोलेंगे, दिमाग वैसा ही रिफ्लेक्ट करेगा. अच्छा सोचें, बड़ा सोचें, साकारात्मक सोचें.

कार्यक्रम में बैलून फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विकाश महतो व सोनाली बड़ाईक तथा प्रेमचंद व शीतल ने विजयी हासिल की. कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर अच्छे भविष्य की कामना करते हुए कॉलेज के शिक्षकों ने सभी को विदाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें