7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 लाख का व्यवसाय हुआ प्रभावित

बंद रहीं दुकानें, यात्री वाहन नहीं चले, 60 समर्थक गिरफ्तार सिमडेगा : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा आहूत झारखंड बंद का जिले में व्यापक असर देखा गया. शहरी क्षेत्र में बंद से सन्नाटा पसरा रहा. दुकान व प्रतिष्ठान बंद रहे. यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. हालांकि […]

बंद रहीं दुकानें, यात्री वाहन नहीं चले, 60 समर्थक गिरफ्तार

सिमडेगा : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा आहूत झारखंड बंद का जिले में व्यापक असर देखा गया. शहरी क्षेत्र में बंद से सन्नाटा पसरा रहा. दुकान व प्रतिष्ठान बंद रहे. यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. हालांकि भारी वाहनों का आवागमन जारी रहा. छोटे वाहन भी नहीं चले. बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. बंद से शहरी क्षेत्र में काफी कम भीड़ देखी गयी. स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफ्तर खुले रहें. लोगों की उपस्थिति काफी कम रही. बंद का असर न्यायालय पर भी पड़ा. बसें बंद रहने से लोग शहर तक नहीं पहुंच पाये. बाहर के यात्रियों को इधर-उधर भटकते हुए देखा गया. बंद का असर साप्ताहिक हाट व सब्जी मार्केट पर भी देखा गया. बंद से लगभग 80 लाख का व्यवसाय प्रभावित हुआ. बंद के दौरान पुलिस ने लगभग 60 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया. कुरडेग से 16, ठेठईटांगर से 10 व बांसजोर से लगभग 35 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. बानो व ओड़गा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन सुचारु रहा. सभी ट्रेनें समय से आयी तथा गयी. खबर लिखे जाने तक जिले से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.
बांसजोर में रोड जाम किया गया: बांसजोर में बंद समर्थकों ने रोड जाम कर दिया. विपक्षी दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस दौरान समर्थकों ने प्रदर्शन भी किया. हालांकि बाद में पुलिस द्वारा लगभग 35 बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद भारी वाहनों का परिचालन सुचारु हो गया. मौके पर पूर्व विधायक नियेल तिर्की, पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा, पतरस एक्का, किशोर डांग, स्टेला लकड़ा, दिप्तीमान तिर्की, जेम्स पी केरकेट्टा, रावेल लकड़ा, रायमोन बा मौजूद थे.
कंट्रोल रूम से रखी जा रही थी नजर: बंद को लेकर कंट्रोल रूम में कई दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था, जहां से पूरे जिले पर पैनी नजर रखी जा रही थी. पल-पल की खबर ली जा रही थी. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी व एसपी संजीव कुमार भी बीच-बीच में कंट्रोल रूम आकर स्थिति की जानकारी ले रहे थे. कंट्रोल रूम में एसडीओ जगबंधु महथा, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक भूषण, बीडीओ शशिंद्र कुमार बड़ाइक, एएसपी अभियान निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, डीएसपी प्रदीप उरांव मौजूद थे.
नगर भवन को बनाया गया था कैंप जेल: झूलन सिंह चौक निकट स्थित नगर भवन को कैंप जेल बनाया गया था. यहां पर भी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी. हालांकि शहरी क्षेत्र से एक भी गिरफ्तारी नहीं होने से कैंप जेल खाली रहा. दंडाधिकारी के रूप में जिला योजना पदाधिकारी गनौरी राम, जिला नियोजन पदाधिकारी नीरू कुमारी, एएचटीयू थाना प्रभारी राजे कुमारी मौजूद थे.
चौक-चौराहों पर चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था: बंद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी. गश्ती दलों द्वारा पूरे शहरी क्षेत्र में गश्ती की जा रही थी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी थी. अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस तैयार थी. हालांकि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
बानो. बानो में झारखंड बंद का असरदार रहा. दुकानें बंद रहीं. कहीं-कहीं छिटपुट दुकानें खुली रही. यात्री वाहन नहीं चलें. सरकारी दफ्तर खुले रहे, किंतु लोगों की उपस्थित कम रही. बंद के दौरान कोई भी समर्थक नजर नहीं आया. जगह-जगह सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. बानो रेलवे स्टेशन व बानो चौक पर विशेष चौकसी बरती जा रही थी. पुलिस इंस्पेक्टर आलोक कुमार व थाना प्रभारी जोन मुर्मू स्थिति पर नजर रखे हुए थे.
कोलेबिरा : कोलेबिरा में बंद का व्यापक असर देखा गया. दुकानें बंद रही व यात्री वाहनों का आवागमन ठप रहा. इक्के-दुक्के मालवाहक व टेंपो को आते-जाते देखा गया. बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक व झारखंड ग्रामीण बैंक बंद रहें, वहीं सरकारी दफ्तर व स्कूल-कॉलेज खुले रहे. थाना प्रभारी मनोहर कुमार सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे.
कुरडेग: कुरडेग में भी दुकानें बंद रही व यात्री वाहनों का परिचालन ठप रहा. बंद के मद्देनजर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. पुलिस ने थाना प्रभारी रणविजय शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया. बंद के दौरान 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें देवनीश खलखो, मनोज जायसवाल शामिल थे.
जलडेगा: जलडेगा में बंद का मिलाजुला असर देखा गया. कुछ दुकानें बंद रही व कुछ खुली रहीं. वाहनों का परिचालन ठप रहा. स्कूल, सरकारी दफ्तर व बैंक खुले रहें.
केरसई: केरसई में बंद बेअसर रहा. यहां पर दुकानें, स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफ्तर खुले रहें. हालांकि यात्री बसों का परिचालन ठप रहा. छोटे वाहनों का परिचालन सुचारु रूप से रहा बंद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गयी थी.
ठेठइटांगर: ठेठइटांगर में भी बंद का असर देखा गया. दुकानें बंद रही व यात्री वाहन का परिचालन ठप रहा. हालांकि छोटे वाहनों का परिचालन सुचारु रहा. सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैनाती की गयी थी. यहां पर पुलिस ने 10 समर्थकों को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. समर्थक ट्रक आदि को रोकने का प्रयास कर रहे थे. मौके पर ओलिभर लकड़ा, नमिता बा, सेतेंग सामुएल टोप्पनो, निर्मला केरकेट्टा, पोलिना केरकेट्टा, स्टेला, सुनील, शफीक, अह्लाद केरकेट्टा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें