सिमडेगा : नगर भवन में जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोक संगीत, नृत्य एवं अखरा संस्कृति पर स्थानीय कलाकारों के लिए बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विशेष अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक ने किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मंडलियों द्वारा आकर्षक नृत्य एवं गीत की प्रस्तुुति की गयी. कार्यक्रम में लगभग 300 कलाकारों ने भाग लिया. कलाकारों ने गीत व नृत्य से समां बांध दिया. वहीं पद्मश्री मुकुंद नायक, मधु मंसूरी, शिवशंकर महली व पंडित सतीश शर्मा आदि ने अपने गीत से लोगों का दिल जीत लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी एवं एसपी संजीव कुमार उपस्थित थे.
मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि लोक गीत, संगीत, नृत्य व अखरा संस्कृति हमारी धरोहर है. इससे बचाये रखने की जरूरत है. अपनी संस्कृति को बचाये रखने के लिए सभी को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि सभी कलाकार एक मंच पर आयें और अपनी कला से जिले का नाम रौशन करें. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि आदिवासी संस्कृति को जिंदा रखने की जरूरत है. इसमें सहयोग मिला, तो काफी अच्छा करके दिखायेंगे. उन्होंने कहा कि सिमडेगा में बने संस्कृति भवन को एक समिति बना कर कलाकारों को सौंप दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में संस्कृति भवन का निर्माण कराया जायेगा,
ताकि कलाकारों को सुविधा मुहैया हो सके. एसपी संजीव कुमार सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. स्वागत भाषण डीडीसी मनोहर मरांडी ने किया. कार्यक्रम का संचालन मनोज सिन्हा, श्याम सुंदर मिश्रा व सत्यव्रत ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओ जगबंधु महथा व एसी अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कलाकार उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में डीआरडीए के निदेशक पूर्णचंद्र कुंकल, सत्यव्रत ठाकुर, विद्या बड़ाइक, राम नायक, टीपी सिंह, मोहन साहू, जाफर खान, संदीप नाग, सुनीता कुल्लू,जीतवाहन बड़ाइक, गणेश सिंह, टिंकु मिश्रा, गंगा लोहरा, जगदीश बड़ाइक, रंजीना टोप्पो, आदित्य नारायण सिंह, सहदेव बड़ाइक, आरती देवी, भरत सिंह, वनफूल नायक, जीवंती कुमारी, कृष्णा बड़ाइक व विनोद बड़ाइक सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.