बानो (सिमडेगा) : सिमडेगा उपायुक्त राजीव रंजन नें बानो प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित प्रखंड कर्मियों की हाजिरी काटी. इसमें प्रमोद कुमार दुबे, लक्ष्मण उरांव, मिनी सुरीन व कौशेलन्द पाण्डेय की हाजिरी काटी. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने प्रखंड में चल रहे योजना की समीक्षा की.
उन्होंने लंबित योजना को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. प्रखंड कर्मियों की सेवा पुस्तिका की जांच की. प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का कैश बुक का निरीक्षण किया. मनरेगा, इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की. प्रखंड कर्मियों को ़आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. प्रखंड मुख्यालय में पेयजल की जानकारी ली. इस अवसर पर बीडीओ विशालदीप खलखो, नंदकिशोर सिंह, बीपीओ के अलावा प्रखंड व अंचल के कर्मचारी उपस्थित थे.