सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के प्रिंस चौक स्थित दुर्गा मंडप परिसर में पीसीसी का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी ने किया.
उन्होंने कहा कि पीसीसी बन जाने से लोगों को सुविधा होगी. विशेष रूप से बरसात के दिनों में होने वाली कठिनाइयां दूर होंगी. उन्होंने निर्माण कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया. मौके पर पुरोहित श्यामसुंदर मिश्रा, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर, ओम प्रकाश अग्रवाल,अनूप श्रीवास्तव, राम किशुन केसरी, राजू केसरी, विनय चौधरी, मुन्ना शर्मा, सत्यव्रत ठाकुर, लाल बाबा, कुलदीप किंडो, रतन केसरी, आनंद जायसवाल व मुन्ना सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.