सिमडेगा़ : शहरी क्षेत्र के प्रिंस चौक स्थित आनंद मार्ग विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय ताइक्वांडों चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता का उदघाटन जिला ताइक्वांडों संघ के अध्यक्ष भूषण लकड़ा ने किया. बालिका वर्ग अंडर 14 आयु वर्ग में रिमा कुमारी एवं सुषमा कुमारी ने प्रथम,सीनियर वर्ग में अंडर 44-47 किलो वर्ग में सरिता कुमारी एवं मनी कुमारी प्रथम,जूनियर वर्ग में करीना कुमारी को प्रथम,बालक सीनियर वर्ग में शंकर चीक बड़ाइक एवं राजेश सिंह को प्रथम,बालक वर्ग के जूनियर में सतीश कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघ के सचिव जुनास डांग,जवाहर चौधरी, अजय सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. रेफरी की भूमिका सुधीर बड़ाइक ,विजय सिंह,सुदर्शन बड़ाइक, कृष्णा बड़ाइक,मारकुस कुजूर, पप्पु कुमार,बसंती कुमारी,अनूपा किंडो,सीमा कुमारी, राजेंद्र मांझी ने निभायी.