युवा ही देश का भविष्य होता है. युवाओं के बल पर ही देश का नव निर्माण किया जा सकता है. श्री प्रसाद ने कहा कि युवा वर्ग हर क्षेत्र में आगे आये तथा अपने विकास के साथ देश के विकास में भी भागीदार बनें. इस दौरान धर्मेंद्र पंडा एवं अमृता बाघवार ने तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर के अनुभव प्रस्तुत किये. स्वागत भाषण नेहरू युवा केंद्र के सोरेना टेटे ने किया.
कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशिक्षक डोमन राम मोची ने, धन्यवाद ज्ञापन लिपिका मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में प्रिया सोनी, नेहा कुमारी, मोकीम अंसारी, पूनम खलखो,सुलेंद्र साहू, नीलम बड़ाइक, अनिता कुमारी, प्रवीण बड़ाइक, वासुदेव ग्वाला, विक्रम सिंह व चंदन प्रसाद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.