इसी क्रम में सिमडेगा से राउरकेला की ओर जा रहे एक ट्रक ने उसे चपेट में ले लिये, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. वे प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
जाम की सूचना पर बांसजोर थाना प्रभारी आशुतोष नारायण पुलिस बल के साथ पहुंचे. प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारी भी जाम स्थल पहुंचे. प्रखंड प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को सहायता राशि के रूप में तीन हजार रुपये की राशि दी गयी. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम करीब 1:30 बजे हटा लिया गया. सड़क जाम लगभग डेढ़ घंटे रहा.