आप ईमानदारी से पार्टी की मजबूती के लिए काम करें. इसके बाद केओ कॉलेज छात्रावास गये और छात्रावास की समस्याओं की जानकारी ली. छात्रावास के छात्रों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में लोग पक्षियों को भी घोसला से निकालने में सोचते हैं, पर प्रशासन यहां के छात्रावास में पढ़ रहे छात्रों को छात्रावास से बेदखल करने की सोच रहा है, झाविमो ऐसा नहीं होने देगा.
इसके बाद अंत्येष्टि में शामिल होने रवाना हुए. मौके पर जिलाध्यक्ष सुजीत नंदा, गोविंदा टोप्पो, महेंद्र उरांव, मो शकील, सुशील गोस्वामी, सकल सिंह, पतराज टोप्पो, पवन भगत, महेंद्र भगत, संजय भगत, संजय किंडो, महीप उरांव, बुद्धदेव उरांव व महाप्रसाद उरांव सहित कई सदस्य मौजूद थे.