Advertisement
महिलाओं ने श्रमदान से गड्ढे में मिट्टी भरा
रायडीह: प्रखंड के कांसीर जामटोली में लगातार हुई बारिश से आरसीसी पुलिया की मिट्टी बह गयी. ग्रामीण महिलाओं ने श्रमदान कर गड्ढा में मिट्टी डाल कर आवागमन सुचारू किया. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से पुलिया के मिट्टी कटाव को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की है. श्रमदान करने वालों में फुदैन देवी, […]
रायडीह: प्रखंड के कांसीर जामटोली में लगातार हुई बारिश से आरसीसी पुलिया की मिट्टी बह गयी. ग्रामीण महिलाओं ने श्रमदान कर गड्ढा में मिट्टी डाल कर आवागमन सुचारू किया. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से पुलिया के मिट्टी कटाव को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की है. श्रमदान करने वालों में फुदैन देवी, जगनी देवी, मोहंती देवी, मलकी देवी, पीरा देवी व गुडिया देवी सहित कई लोग शामिल हैं.
छह वन रक्षियों ने दिया योगदान
पालकोट. वन्य प्राणी आश्रणी केंद्र पालकोट में वन क्षेत्र पदाधिकारी महेश प्रसद गुप्ता के समक्ष छह वन्य रक्षियों ने योगदान दिया. इनमें कृष्णा महतो, राजकुमार चक्रवर्ती, संदीप कुमार, तपेश कुमार, शशि बेक व महेश बेदिया शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement