7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत अन्ना के आदर्शों को अपनायें

विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया गिरजाघरों में गीत-संगीत का भी कार्यक्रम हुआ सिमडेगा : जिले में संत अन्ना एवं संत जोवाकिम का पर्व धूमधाम से मनाया गया. चर्चों में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. गिरजाघरों में विश्वासियों ने मिस्सा अनुष्ठान में भाग लेकर संत अन्ना व संत जोवाकिम को याद किया […]

विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया
गिरजाघरों में गीत-संगीत का भी कार्यक्रम हुआ
सिमडेगा : जिले में संत अन्ना एवं संत जोवाकिम का पर्व धूमधाम से मनाया गया. चर्चों में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. गिरजाघरों में विश्वासियों ने मिस्सा अनुष्ठान में भाग लेकर संत अन्ना व संत जोवाकिम को याद किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. मौके पर विभिन्न गिरजाघरों में गीत-संगीत का भी कार्यक्रम हुआ. संत अन्ना महागिरजाघर में संत अन्ना एवं जोवाकिम का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में विकर जेनरल फादर इग्नासियुस टेटे उपस्थित थे. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि संत अन्ना व संत जोवाकिम महान संत थे. हमें उनके आदर्शों को अपना चाहिए. संतों का जीवन महान होता है. उनके बताये मार्ग पर चल कर हम ईश्वर के करीब पहुंच सकते हैं.
फादर टेटे ने कहा कि हमें संतों की जीवनी से प्रेरणा लेकर जीवन व्यतीत करना चाहिए. इस मौके पर संत अन्ना की सिस्टरों ने जीवन में पवित्रता, शुद्धता व ईमानदारी लाने का व्रत दोहराया. मिस्सा अनुष्ठान में फादर इग्नासियुस का सहयोग फादर जोन तिर्की, फादर इमानुएल बखला,फादर एरेनियुस टोप्पो,फादर अलबर्ट, फादर कोर्नेलियुस व फादर ब्रुनो आदि ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें