सरायकेला : खरसावां व कुचाई प्रखंड के दर्जनों गांव में पिछले 15 दिनों से बिजली ठप है. गांव में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए झामुमो के खरसावां प्रखंड अध्यक्ष प्राण मेलगांडी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा. श्री मेलगांडी ने कहा कि 28 मई तक इन गावों में विद्युत आपूर्ति दुरुस्त नहीं होने पर झामुमो प्रखंड समिति 29 मई से बिजली कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी.
ज्ञापन में कहा गया कि 12 व 15 मई को आंधी आने के बाद से खरसावां प्रखंड के बड़ाबांबो, जोरडीहा, छोटाबांबो, गोपालपुर, पोटोबेड़ा,सुपाइसाई, सोनापुस, कुड़मा, पीताकलांग, सरगीडीह, तेलाइडीह व उघड़िया व कुचाई प्रखंड के धातकीडीह, डोड़ो,अरुवां, सेरेंगदा,दामादिरी व पुनीबेड़ा में विद्युत आपूर्ति ठप है. मौके पर झामुमो नेता अमूल्य महतो समेत कई अन्य शामिल थे.