स्वास्थ्य शिविर में 129 मरीजों की हुई जांच, एसपी ने कहा
Advertisement
बगैर शिक्षा व स्वास्थ्य के समाज का विकास संभव नहीं
स्वास्थ्य शिविर में 129 मरीजों की हुई जांच, एसपी ने कहा सीनी पंचायत भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सरायकेला/सीनी : जिला रेड क्रॉस सोसायटी व पुलिस महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में सीनी पंचायत भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 129 मरीजों की जांच की […]
सीनी पंचायत भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
सरायकेला/सीनी : जिला रेड क्रॉस सोसायटी व पुलिस महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में सीनी पंचायत भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 129 मरीजों की जांच की गयी. शिविर का उदघाटन करने के पश्चात एसपी राकेश बंसल ने कहा कि बगैर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के समाज व राष्ट्र का विकास संभव नहीं है. इसलिए शिक्षा व स्वास्थ्य सबसे अहम है. एसपी ने आत्महत्या करने के मामलों पर चरचा करते हुए कहा कि इस पर मंथन करने की जरूरत है और जागरुकता अभियान चला कर इसे रोकने की भी आवश्यकता है.
समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक सरकारी योजनाओं का पहुंचाना है लाभ: मेघना
पुलिस महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष मेघना बंसल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य जांच शिविर एक छोटा सा प्रयास है. उन्होंने बीमार होने पर ग्रामीणों को ओझा-गुणी के पास न जाने व डॉक्टरी सलाह लेने की बात कही. मौके पर एसडीपीओ अजीत कुमार, नेहा सागर, सीएस डॉ एपी सिन्हा, रेड क्रॉस के डीडी चटर्जी, जिप सदस्य पिंकी महतो, उप मुखिया अशोक अग्रवाल, छोटेलाल महतो व अन्य उपस्थित थे.
129 मरीजों की हुई जांच :
स्वास्थ्य शिविर में कुल 129 मरीजों की जांच की गयी. 57 मरीजों की हिमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप की जांच की गयी. शिविर में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से चार दिव्यांगों को ह्वील चेयर एवं दस बुजुर्गों को वाकिंग स्टीक भी दिया गया. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में डॉ संगीता केरकेटा, डॉ मो खालिक एवं डॉ शशिभूषण कुमार ने मरीजों की जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement