10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरी भुगतान की मांग पर अस्पताल निर्माण कार्य रोका

खरसावां : बकाया मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर मजदूर व राज मिस्त्रियों ने सोमवार को आमदा में निर्माणाधीन पांच सौ बेड अस्पताल का निर्माण कार्य ठप कर दिया. मजदूरों के बुलावे पर निर्माण स्थल पर विधायक दशरथ गागराई ने पहुंच कर मजदूर व कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों संग वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी […]

खरसावां : बकाया मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर मजदूर व राज मिस्त्रियों ने सोमवार को आमदा में निर्माणाधीन पांच सौ बेड अस्पताल का निर्माण कार्य ठप कर दिया. मजदूरों के बुलावे पर निर्माण स्थल पर विधायक दशरथ गागराई ने पहुंच कर मजदूर व कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों संग वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी ली.

130 मजदूर व मिस्त्रियों का आरोप है कि पिछले छह सप्ताह से बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि नोटबंदी व कैश की कमी के कारण कुछ दिक्कत आ रही है. बताया गया कि मजदूर व मिस्त्रियों का करीब नौ लाख रुपये बकाया है. बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि 12 जनवरी तक 7.75 लाख रुपये के बकाया मजदूरी का भुगतान कर दिया जायेगा. .

दिसंबर 2017 तक पूरा होगा अस्पताल का निर्माण:
आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य दिसंबर 2017 तक पूरा करने का विभागीय निर्देश है. कोल्हान के इस सबसे बड़े अस्पताल के निर्माण पर करीब 142 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. करीब 25 एकड़ जमीन पर अस्पताल कैंपस बनाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें