सरायकेला : काशी साहू महाविद्यालय में मंगलवार को इग्नू के शैक्षणिक सत्र जुलाई 2016 के छात्र-छात्राओं की अभिप्रेरणा बैठक हुई. बैठक का शुभारंभ इग्नू रांची जोन के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ मोतीराम व कॉलेज के प्राचार्य सह समन्वयक डॉ एसके बागची ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डॉ मोतीराम ने कहा कि कई कारणों से विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते हैं. लेकिन वैसे विद्यार्थी जो उच्च शिक्षा की चाहत रखते है,
वे इग्नू के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इग्नू एक ऐसी मान्यता प्राप्त दूरस्थ शिक्षा है, जिसके माध्यम से आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर बेहतर कैरियर बना सकते हैं. प्राचार्य सह इग्नू के समन्वयक डॉ एसके बागची ने कहा कि इग्नू आपके सपने व चाहत को पूरी कर सकती है, जो किसी कारण से अधूरी रह गयी है.
प्रो अमलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष एसटी व एससी वर्ग के विद्यार्थियों का नामांकन फ्री में किया गया. बैठक में परिचय सत्र के पश्चात नये विद्यार्थियों के बीच पाठ्य-सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर अतुल सरदार, प्रो पी कुमार, गौर महतो, अमीर राउत, हिमांशु साहू समेत अन्य उपस्थित थे.