खरसावां : 12 फरवरी से दिल्ली में आयोजित होने वाली नेशनल रैकिंग आर्चेरी चैंपियनशिप के लिये झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. झारखंड टीम में दुगनी तीरंदाजी अकादमी (सरायकेला) के दो तीरंदाजों का चयन हुआ है. रजनी पात्रो कंपाउंड राउंड (बालिका) के सीनियर व जूनियर वर्ग में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी, जबकि शहंशाह बुड़िउली कंपाउंड राउंड (बालक) के जूनियर व सब जूनियर वर्क में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.दोनों तीरंदाज शनिवार को नयी दिल्ली के लिये रवाना होंगे.
पूरे प्रतियोगिता के दौरान दुगनी तीरंदाजी अकादमी के शहंशाह पर सब की नजर होगी. इस प्रतियोगिता को लेकर पिछले कई दिनों से शहंशाह मैदान में पसीना बहा रहा है. शहंशाह बेहतर फॉर्म में चल रहा है. हाल ही में हरियाणा में संपन्न हुए सब जूनियर नेशनल आर्चेरी चैंपियनशिप में शहंशाह ने दो स्वर्ण व एक रजत पदक पर कब्जा जमाया था.