सरायकेला : अनुमंडल कार्यालय में शहरी क्षेत्र की साफ- सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसडीओ दीपक कुमार ने स्थानीय बुद्धिजीवियों व नगर पंचायत के पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में स्थानीय लोगों ने साफ- सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने व जाम हो चुके नालियों की सफाई करने, लाइट व्यवस्था को ठीक करने सहित अन्य समस्याओं को दुर्गा पूजा से पूर्व दूर करने की बातें कही. जिस पर एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये.
लाइट व्यवस्था ठीक करने के लिए एसडीओ ने संवेदक को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. बैठक में शहरी क्षेत्र के कुछ प्वाइंट चिह्नित किये गये. जहां सफाई अत्यधिक जरूरी है, वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र जैसल, समाजसेवी जलेश कवि, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ, अधिवक्ता केपी दुबे, अधिवक्ता मधुसूदन महापात्र, भाजपा नगरध्यक्ष सोहन सिंह, नगर प्रबंधक प्रेम प्रकाश, तपन पट्टनायक, विजय साहु व अन्य उपस्थित थे.